कुंडा खोल दे भवानी

कुंडा खोल दे भवानी हाथ ऊँचा कर के,
ऊँचा कर के भवानी हाथ ऊँचा कर के.....

मैं बाजार जाउंगी मैया की पायल लाऊंगी,
दोनों हाथों से पहनाऊँगी पहाड़ चढके,
कुंडा खोल दे भवानी हाथ ऊँचा कर के.....

मैं बाजार जाउंगी मैया की लेहंगा लाऊंगी,
दोनों हाथों से पहनाऊँगी पहाड़ चढके,
कुंडा खोल दे भवानी हाथ ऊँचा कर के......

मैं बाजार जाउंगी मैया की चूड़ी लाऊंगी,
दोनों हाथों से पहनाऊँगी पहाड़ चढके,
कुंडा खोल दे भवानी हाथ ऊँचा कर के......

मैं बाजार जाउंगी फूलों का हार लाऊंगी,
दोनों हाथों से पहनाऊँगी पहाड़ चढके,
कुंडा खोल दे भवानी हाथ ऊँचा कर के.....

मैं बाजार जाउंगी मैया के कुण्डल लाऊंगी,
दोनों हाथों से पहनाऊँगी पहाड़ चढके,
कुंडा खोल दे भवानी हाथ ऊँचा कर के.....

मैं बाजार जाउंगी मैया की नथनी लाऊंगी,
दोनों हाथों से पहनाऊँगी पहाड़ चढके,
कुंडा खोल दे भवानी हाथ ऊँचा कर के.......

मैं बाजार जाउंगी मैया का टिका लाऊंगी,
दोनों हाथों से पहनाऊँगी पहाड़ चढके,
कुंडा खोल दे भवानी हाथ ऊँचा कर के......
download bhajan lyrics (382 downloads)