मुझे एक बार ओ मैया

मुझे एक बार ओ मैया तेरी गोदी में सोने दे,
ये दिल भर आया है मेरा मुझे जी भर के जीने दे,
मुझे एक बार ओ मैया......

गमो का भोज ये दिल पर उठाया मुझसे ना जाये,
कहु किस से कोई अपना नजर भी तो नहीं आये,
सुकून मिल जायेगा दिल को तेरे आगे तो कहने दे,
ये दिल भर आया है मेरा मुझे जी भर के जीने दे,
मुझे एक बार ओ मैया........

मेरे अरमान जीवन ले रखे दिल में दबा करके,
रखे पलको के निचे है,
कई सावन छिपा कर के,
बरसती इन घटाओ से तेरे चरणों को धोने दे,
ये दिल भर आया है मेरा मुझे जी भर के जीने दे,
मुझे एक बार ओ मैया.......

download bhajan lyrics (106 downloads)