शंभु शंभु

शंभु शंभु
हर हर शंभु
शंभु शंभु
हर हर शंभु
शंभु शंभु
हर हर शंभु
शंभु शंभु
हर हर शंभु
बाबा मेरी सुनिये विनती,
मेरा साथ न छोड़ दिए,
मेरा साथ न छोड़ दिए………

इस भीड़के मैं,
कदे रुल जून न मैं,
मेरा हाथ न छोड़ दिए,
मेरा हाथ न छोड़ दिए………

रग रग में मेरी शंभूनाथ मेरे,
बसर्य सा बस तू ए तु,
लोगन के तो सिर्फ जिस्मा पे,
मेरे दिल पा खुद रिया सा तू,
लाइकडेगा इब्ब दिल ते तू जड़,
माने प्राण यान छोड़ दिए,
माने प्राण यान छोड़ दिए,
बाबा मेरी सुनिये विनती…

ॐ नमो शिवाय…
ॐ नमो शिवाय…
ॐ नमो शिवाय……
ॐ नमो शिवाय…

जितनी भी सा ओकत मेरी,
सा तेरे ही दम पा,
जो कुछ भी क्रिया इब तक भी माने,
सब क्रिया तेरे दम पे,
सब ते ज्यादा माने तेरपे भरोसा,
मेरी आस न तोड़ दिए,
मेरी आस न तोड़ दिए……..

ॐ नमो शिवाय….
ॐ नमो शिवाय…
ॐ नमो शिवाय…
ॐ नमो शिवाय…
श्रेणी
download bhajan lyrics (340 downloads)