सारे जग में तेरे नाम का डंका भज गया से

सारे जग में तेरे नाम का डंका भज गया से,
माँ पारवती के संग में बाबा भोला सज गया से,

सझ धज कर के भोला बाबा रास में चलेया से,
ठुमक ठुमक के मस्ती में मेरा बाबा नाचेया से,
भोले नाथ का डमरू डम डम भज गया से,
माँ पारवती के संग में बाबा भोला सज गया से,

नाच देख कर भोले नाथ का सांवरियां मुस्काया,
पार्वती के संग मिल कर गुंघटीयां उठाया,
घूँघट में सांप सर सर निकलया से,
माँ पारवती के संग में बाबा भोला सज गया से,

भोले नाथ की लीला देख के ब्रिज मंगल हरषाया,
सांवरिया संग भोले नाथ का दर्शन सब ने पाया,
साहिल तेरी महिमा सारे जग में गा रहा से,
माँ पारवती के संग में बाबा भोला सज गया से,
श्रेणी
download bhajan lyrics (855 downloads)