रे कृष्ण वादा करले गोकुल में आने का

रे कृष्ण वादा करले गोकुल में आने का,
रे रुक्मण गया जमाना हाथ ना आने का.....

जल्दी आओ कृष्ण मुरारी बूढ़े देखे बाट तुम्हारी,
रे रुक्मण गया जमाना हुक्के और पानी का,
रे कृष्ण वादा करले गोकुल में आने का......

जल्दी आओ कृष्ण मुरारी बुढ़िया देखे बाट तुम्हारी,
रे रुक्मण गया जमाना खिचड़ी पकाने का,
रे कृष्ण वादा करले गोकुल में आने का......

जल्दी आओ कृष्ण मुरारी बहुअड देखे बाट तुम्हारी,
रे रुक्मण गया जमाना ओले और पल्ले का,
रे कृष्ण वादा करले गोकुल में आने का……

जल्दी आओ बांके बिहारी छोरे देखे बाट तुम्हारी,
रे रुक्मण गया जमाना हाथ मिलने का,
रे कृष्ण वादा करले गोकुल में आने का……
श्रेणी
download bhajan lyrics (455 downloads)