दुनिया को नचाने वाले तुझे नचा देंगे

हम जैसे दीवानो से लाला तेरा पड़ा नहीं होगा पाला,
तेरे कीर्तन में हम ऐसी धूम मचा देंगे,
दुनिया को नचाने वाले तुझे नचा देंगे,

लाखो ही भक्त तुम्हारे है हम सेवक थोड़े न्यारे है,
तुम रुक नहीं पाओगे वो भाव जगा देंगे,
दुनिया को नचाने वाले तुझे नचा देंगे,

तू जिस के वस में है कान्हा,
जो हम से भी तू न माना,
उस राधे रानी को ही यहाँ बुलालेंगे,
दुनिया को नचाने वाले तुझे नचा देंगे,

जैसे राधे रानी संग में तू रास रचाये मधुवन में,
याहा वही नजारा दुनिया को दिखला देंगे,
दुनिया को नचाने वाले तुझे नचा देंगे,

तेरे कीर्तन में हम आये है ,जो सोच के मन में लाये है,
सोनू कहता है करके वही दिखा देंगे,
दुनिया को नचाने वाले तुझे नचा देंगे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (786 downloads)