मेरे राम तेरा नाम रहेगा

जय श्री राम जय श्री राम,
जब तक सूरज, सूरज चाँद रहेगा,
मेरे राम तेरा नाम तेरा नाम रहेगा,
राम जय राम जय जय राम,
जय श्री राम जय श्री राम……….

जिस धरती पे हमने जनम लिया,
वो राम की विरासत है,
राम ही करता है इस जग के,
राम से ही सनातन है,
राम से ही सनातन है,
तेरे नाम के सहारे होगा बेड़ा पार,
जब तक सूरज सूरज चाँद रहेगा,
मेरे राम तेरा नाम तेरा नाम रहेगा,
जब तक सूरज सूरज चाँद रहेगा,
श्री राम श्री राम राम राम राम.....

हर घर के आँगन में भक्तो भगवा ध्वज लहराएगा,
राम नाम गूँज से विश्व मगन हो जाएगा,
तेरे नाम के सहारे कट जाते दुःख तमाम,
जब तक सूरज सूरज चाँद रहेगा,
मेरे राम तेरा नाम तेरा नाम रहेगा,
जब तक सूरज सूरज चाँद रहेगा......
श्रेणी
download bhajan lyrics (470 downloads)