बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय

बोलो बोलो प्रेमियों श्याम प्यारे की जय.....

वो शीश दान देने वाले की जय,
भगतो का साथ निभाने वाले की जय,
बोलो बोलो प्रेमियों श्याम प्यारे की जय......

लखदातार की जय,
खाटू वाले की जय,
हर संकट को भगाने वाले की जय,
बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय......

श्याम धनी की जय,
नीले वाले की जय,
वो मोर मुकुट बंसी वारे की जय,
बोलो बोलो प्रेमियों श्याम प्यारे की जय......

सुंदर भजन लिखवाने वाले की जय,
नमन को ज्ञान देने वाले की जय,
वो मैया के अज्ञाकारी की जय,
बोलो बोलो प्रेमियों श्याम प्यारे की जय......

अभिमानी का अभिमान भगाने वाले की जय,
गरीब को सेठ बनाने वाले की जय,
हर रोग को मीटा देने वाले की जय,
बोलो बोलो प्रेमियों श्याम प्यारे की जय.......

श्री कृष्ण जी के प्यारे की जय,
भगतो के रखवाले के जय,
कलयुग के कृष्ण जी की जय,
बोलो बोलो प्रेमियों श्याम प्यारे की जय......

सब गलतीयो को शमा करने वाले की जय,
भगतो को भगती देने वाले की जय,
भूखे को भोजन खिलाने वाले की जय,
बोलो बोलो प्रेमियों श्याम प्यारे की जय,
श्याम प्यारे की जय खाटू वाले की जय......

श्रेणी
download bhajan lyrics (534 downloads)