आरती बंसी वाले की

आरती बंसी वाले की साफ मन तन के काले की,

आप मथुरा में जन्माए पिता ले गोकुल में आए,
छवि है नंद के लाले की साफ मन तन के काले की,
आरती बंसी वाले की साफ मन तन के काले की,

चेराई गौ यमुना तट प मुरलिया नित् बाजी वट प,
छवि गउओं के ग्वाले की साफ मन तन के काले की,
आरती बंसी वाले की साफ मन तन के काले की,
,
मारे दिए जरासंध शिशुपाल कंस पापी का कर दिया काल,
आस सदा जगत रखआले की साफ न तन के काले की,
आरती बंसी वाले की साफ मन तन के काले की,

शरण मैं आया है रामपाल श्याम मेरा भी करना ख्याल,
लाज रखो गाने वाले की साफ मन तन के काले की,
आरती वंशी वाले की साफ मन तन के काले की,

ललित शर्मा
सिहानी वाले

श्रेणी
download bhajan lyrics (1345 downloads)