राधा कहने लगी अपने घनश्याम से

राधा कहने लगी अपने घनश्याम से,
तेरा मुरली बजाना गजब हो गया......

बोली माता यशोदा सुनो सांवरे,
तूने खायी है माटी दिखा मुख मुझे,
तेरा माटी का खाना तो फिर ठीक था,
खोल के मुख दिखाना गजब हो गया,
राधा कहने लगी अपने घनश्याम से,
तेरा मुरली बजाना गजब हो गया.......

ले ग्वालों की टोली चले सांवरे,
जाके गोपी के घर में घुसे सांवरे,
चोरी पकड़ी गयी मार पड़ने लगी,
तेरा माखन चुराना गजब हो गया,
राधा कहने लगी अपने घनश्याम से,
तेरा मुरली बजाना गजब हो गया.......

कल आउंगी पनिया भरण को वहां,
बस वही पे मुलाकात हो जायेगी,
चोरी पकड़ी गयी डांट पड़ने लगी,
पर पनघट पे आना गजब हो गया,
राधा कहने लगी अपने घनश्याम से,
तेरा मुरली बजाना गजब हो गया.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (1176 downloads)