जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,
लेके अवतार आना गज़ब हो गया,
त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,
तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया,
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल

जब लगे पाप धरती में बढ़ने कभी,
आके दुष्टो को तुम ने संगरा कभी,
राम बन कर मारे रावण को कभी,
प्राण कंस के हरना गज़ब हो गया,
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल

जब लगे तुम सखाओ के संग खेलने,
आ गए देव सारे ये पल देखने,
गेंद जा कर गिरी कलियाँ देह में,
नाग नाच के आना गज़ब हो गया,
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल

आज तेरा मनाये हम जन्मो दिवस,
सबकी आँखों में तुम ही वसे हो प्रभु,
आके दीदार देदो घडी के लिए,
तेरा पल भर को आना गज़ब हो गया,
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (924 downloads)