आपकी महफ़िल आपके गीत

आपकी महफ़िल आपके गीत,
आपका ही शृंगार करू,
जब तक नैनो के दीप जले आप का ही दीदार करू,
तेरा हो के राहु जब तक मैं जियु,
मुझे सेवा में अपनी लगा लीजिये,

ओ मेरे सांवरे मेरी ज़िंदगी को ऐसे सजा दीजिये,
ना ही किसी से बैर रहे ना ही किसी ते तकरार करू,
लव पे सदा मुश्कान रहे हर दिल से मैं प्यार करू,
तेरा होक मैं राहु जब तक मैं जियु,
प्रभु मुझको भी प्रेम सीखा दीजिये,
ओ मेरे सांवरे मेरी ज़िंदगी को ऐसे सजा दीजिये,

चाहे ख़ुशी हो चाहे गम हर पल तू मेरे पास रहे,
तेरा ही सुमिरन करता राहु जब तक सांस में सांस रहे,
मर भी जाऊ अगर छूटे न तेरा दर,
सोनू कहे चरणों में जगह दीजिये,
ओ मेरे सांवरे मेरी ज़िंदगी को ऐसे सजा दीजिये,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1081 downloads)