किसने सजाया तुमको मोहन (new)

किसने सजाया तुमको मोहन,
बड़ा प्यारा लागे, बड़ा सोहना लागे......

यह हार गुलाबी सांवरिया, किसने पहनाया सांवरिया,
यह माथ कस्तूरी सांवरिया, यह तिलक लगाया सांवरिया,
सुन्दर छवि पे आ गया मन,
बड़ा प्यारा लागे, बड़ा सोहना लागे,
किसने सजाया तुमको मोहन.......

अध्रो पे मुरली सांवरिया, मीठी मुस्काने सांवरिया,
तेरा रूप देख के सांवरिया, मैं हुई दीवानी सांवरिया,
दूल्हा सा लागे मेरा मोहन,
बड़ा प्यारा लागे, बड़ा सोहना लागे,
किसने सजाया तुमको मोहन.......

मेरे श्याम सलोने सांवरिया, तुझे दिल में बसा लू सांवरिया,
इस प्यारी छवि को सांवरिया, पलकों में छूपा सांवरिया,
देखु ना जग में झूठा चलन,
बड़ा प्यारा लागे, बड़ा सोहना लागे,
किसने सजाया तुमको मोहन.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (498 downloads)