राधे राधे गाए री

राधे राधे गाये री,
राधे राधे गाये री,
जीवन सफल हो तेरा,
जीवन फले ये तेरा,
राधे राधे गाये ....

राधे राधे रट प्यारे छोड़ दे कपट,
तेरा होये झटपट काम रहा जो अटक,
राधारमण अनुरागी तेरी करुना की प्यासी,
मोहे चरणों में वास मिल जाये,
जीवन सफल हो तेरा,

बरसाना प्यारो धाम मन का है अभिराम,
राधा नाम के जाम चराः रहे सुबह शाम,
सुकूमारी राधा प्यारी मोहे लगे आती नयारी,
रूप माधुरी दर्श होए जाये,
जीवन सफल हो तेरा.....

देखू छवि हिये धरी भात रमण को प्यारी,
निज महल बुहारी मैं तो कतु नित सारी ,
करो दिल का उधार करुना की सरकार,
मन राधे राधे राधे सदा गाये ,
जीवन सफल हो तेरा.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (857 downloads)