मैंने सांवरा सलोना पसंद कर लिया,
जी भर के देखा नजर बंद कर लिया,
मैंने सांवरा सलोना पसंद कर लिया,
मेरे दुःख में मेरे सुख में हर दम रहता साथ हमारे,
भीड़ पड़ी तो इस आकर मेरे सारे काज सवारे,
साथ पा के इनका होंसला बुलंद कर लिया,
मैंने सांवरा सलोना पसंद कर लिया,
इनका हसना होये मुस्काना मीठी मीठी तान सुनना,
जैसा चाहा वैसा पाया ऐसा ही अनमोल खजाना,
सुने जीवन में हमने आनंद कर लिया,
मैंने सांवरा सलोना पसंद कर लिया,
दर लगता कही रूठ न जाये दुनिया की बातो में आकर,
श्याम सूंदर को रोज रिजाति मीठे मीठे गीत सुना कर,
साथ रहने को श्याम रजा मंद कर लिया,
मैंने सांवरा सलोना पसंद कर लिया,
मीरा के प्रभु गिरधर नागर,
गिरधर नागर नटवर नागर,
भक्त दर्शन का प्यासा,
दर्शन देदो आज आकर,
तेरे स्वागत का हमने प्रबंध कर लिया,
मैंने सांवरा सलोना पसंद कर लिया