राम मंदिर बना अयोध्या

राम मंदिर बना अयोध्या मारा हिन्दुस्तान में,
भगवा री धरती तो प्यारी लागे वो....

धरती का कण कण में गूंजे जयकारा श्री राम का,
भगता री धरती तो प्यारी लागे वो.....

रावण से जो युद्ध लड़ा वह श्री राम है,
वीरा धरती प्यारी लागे वो....

राम लखन सिया वन को गए पिता वचन निभाए,
मर्यादा पुरुष प्यारा लागे वो.....

भक्तों में बड़ा भक्त हुआ वह पवन पुत्र हनुमान है,
राम भक्त प्यारा लागे वो.....

मुकेश जाटव लिखे गाये गांव कोचवा वाला है,
जयकारा श्री राम का प्यारा लागे वो......

श्रेणी
download bhajan lyrics (470 downloads)