हर पल लू महाकाल तेरा नाम

हर पल लू महाकाल तेरा नाम,
तेरे ही दर्शन के प्यासे तमाम,
जो तेरी पूजा करे वो हर सुख पाए,
ॐ नमः शिवाय…….

नागेश्वर के मंदिर में लौ जलाए,
प्रेम से सब तुझे हे रामेश्वर बुलाए,
तू भक्तो के मन में है समाए,
जो तेरी पूजा करे वो हर सुख पाए,
ॐ नमः शिवाय.....

हर पल लू महाकाल तेरा नाम,
तेरे ही दर्शन के प्यासे तमाम,
जो तेरी पूजा करे वो हर सुख पाए,
ॐ नमः शिवाय…….
श्रेणी
download bhajan lyrics (372 downloads)