शिव शंकर भोले चरणों में

शिव शंकर भोले चरणों में,
हम मिलकर शीश झुकाते है।।

शिवजी के जैसा इस जग में,
कोई महादानी वरदानी नहीं,
शिव शंकर भोले चरणों में,
हम मिलकर शीश झुकाते है।।

जो शिव के दर पे जाता है,
विघ्नो से मुक्ति पाता है,
शिव शंकर भोले चरणों में,
हम मिलकर शीश झुकाते है।।

शिव जैसा पावन धाम नहीं,
इनसे प्यारा कोई नाम नहीं,
शिव शंकर भोले चरणों में,
हम मिलकर शीश झुकाते है।।

श्रेणी
download bhajan lyrics (551 downloads)