जय हो जय भोला भंडारी बाबा जी की महिमा न्यारी

जय हो जय भोला भंडारी बाबा जी की महिमा न्यारी,
सब को देते बुलेट सफारी खुद करते है बेल सवारी,
जग के नाथ है भोले दानी ये तो जाने दुनिया सारी,
भोले नाथ भोले नाथ भोले नाथ शम्भू नाथ,

जो भी दिल में इन्हे वसाता सच्चा सुख जीवन में पाता,
इनके नाम का जो ले सहारा भव से पार वो हो जाता,
इनकी जटा में रहती गंगा ये रहते मस्त मलंगा,
जिनसे काल भी थर थर कांपे ऐसे है तिरलोक धारी,
जय हो जय भोला भंडारी बाबा जी की महिमा न्यारी,

पर्वत पे इनका डेरा इनसे होता नया सवेरा,
जिसने जोड़ा इनसे नाता उसको दुखो ने फिर गेरा,
सब से बड़ा है इनका नाम करते है सब का कल्याण,
पूजा के बनते सब काम ये तो जाने दुनिया सारी,
जय हो जय भोला भंडारी बाबा जी की महिमा न्यारी,

श्रेणी
download bhajan lyrics (918 downloads)