शिवरात्रि का पावन पर्व

शिवरात्रि का पावन पर्व मनाएंगे,
सुबह सवेरे शिव मंदिर हम जायेगे,

भोले भावना से भोले नाथ को रिजाएगे,
दूध और गंगा जल पिंडी पर चढ़ायेगे,
भांग धतूरा बेल का भोग लगाएंगे,
सुबह सवेरे शिव मंदिर हम जायेगे,

रखेंगे व्रत ध्यान शिव का लगाएंगे,
झूमे गे नाचे गे शिव महिमा गायेगे,
महाकाल से मुक्ति का वर पाएंगे,
सुबह सवेरे शिव मंदिर हम जायेगे,

आज हर शिवालये में आशुतोष आएंगे,
गोरी और गणपति को साथ अपने लाएंगे,
ये झांकी नैनो में आज वसायेगे,
सुबह सवेरे शिव मंदिर हम जायेगे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (876 downloads)