दोनों जहाँ से मुझे बेगाना कर दिया

दोनों जहाँ से मुझे बेगाना कर दिया,
एसी पिलाई साईं ने मस्ताना कर दिया,

है उनका शुक्रिया दीवाना कर दिया,
दुनिया के सामने मुझे अफसाना कर दिया,
दोनों जहाँ से मुझे बेगाना कर दिया....

ये साईं की निगाह है मोहबत का है कमाल,
खाली यो दिल था वो तुमने खाना भर दिया,
दोनों जहाँ से मुझे बेगाना कर दिया.....

साईं के देखने का अंदाज खूब है,
कुछ इस नजर से देखा पवाना कर दिया,
दोनों जहाँ से मुझे बेगाना कर दिया.....

डाली कुछ इसतरह से इनायत भरी नजर,
वीरान ज़िन्दगी को परीखाना कर दिया,
दोनों जहाँ से मुझे बेगाना कर दिया,
श्रेणी
download bhajan lyrics (918 downloads)