साई नाम जो मन से ध्याए

साई नाम जो मन से ध्याए साई जी दुःख करीये,
साई किस्मत सब की बनाये साई जी दुःख करीये,

साई बाबा सब का सहारा सब का साई पालनहारा,
तेरे काम सभी बन जाये,साई जी दुःख करीये
साई किस्मत सब की बनाये साई जी दुःख करीये,

देख सके न कष्ट किसी के हर ले दुखड़े साई सबके,
रोगी के रोग मिटाये साई जी दुःख करीये
साई नाम जो मन से ध्याए...

जान ले साई की शक्ति को करने साई की भगति को,
रवि चन्दर के मन को भाये साई जी दुःख करीये
साई नाम जो मन से ध्याए...

श्रेणी
download bhajan lyrics (968 downloads)