साईं साईं दिल करे साईं साई

साईं साईं दिल करे साईं साईं
नाम तेरे दी ज्योत जगाई रेहमत की तूने बदरी बरसाईं
साईं साईं दिल करे साईं साईं

जो भी तेरे दर पे आया तूने उसका भाग्य बनाया
मैंने भी अपना सिर झुकाया मुझको भी तेरा रंग चढ़ आया राहो में मैंने भी पलके बिछाई
साईं साईं दिल करे साईं साईं

झोली मेरी भर दे बाबा मुझपे किरपा करदे बाबा
दुखड़े मेरे हर ले बाबा हाथ दया कर धर ले बाबा
तुझसे ही है आस लगाई
साईं साईं दिल करे साईं साईं

दुखियो का है तुही सहारा कैसे छोडू तेरा द्वारा
तूने सब को पार उतारा
लवली से न करना किनारा
तूने सबकी बिगड़ी बनाई
साईं साईं दिल करे साईं साईं
श्रेणी
download bhajan lyrics (537 downloads)