कृपा करो महाराज

दोहा – बेगी हरो हनुमान महाप्रभु,
जो कछु संकट होय हमारो,
कौन सो संकट मोर गरीब को,
जो तुम से नहीं जात है टारो…….

जय जय जय हनुमान गोसाई,
कृपा करो महाराज,
जय जय जय हनुमान गोसाई,
कृपा करो महाराज,
जय जय जय हनुमान गोसाईं,
कृपा करो महाराज…….

तन में तुम्हरे शक्ति विराजे,
मन भक्ति से भीना,
जो जन तुम्हरी शरण में आये,
जो जन तुम्हरी शरण में आये,
दुःख दरद हर लीना, हनुमत,
दुःख दरद हर लीना,
महावीर प्रभु हम दुखियन के,
तुम हो गरीब निवाज, हनुमत,
तुम हो गरीब निवाज, हनुमत,
जय जय जय हनुमान गोसाईं,
कृपा करो महाराज…….

राम लखन वैदेही तुम पर,
सदा रहे हर्षाये,
हृदय चीर के राम सिया का,
हृदय चीर के राम सिया का,
दर्शन दिया कराए, हनुमत,
दर्शन दिया कराए, हनुमत,
दोऊ कर जोड़ अरज हनुमंता,
कहियो प्रभु से आज, हनुमत,
कहियो प्रबु से आज, हनुमत,
जय जय जय हनुमान गोसाईं,
कृपा करो महाराज…….
download bhajan lyrics (298 downloads)