मंगलमूर्ति मारुति नंदन

जय श्री हनुमान,
जय श्री हनुमान,
जय श्री हनुमान,
मंगल मूर्ति मारुति नंदन,
सकल अमंगल मूल निकंदन,
पवन तनय संतन हितकारी,
हृदय विराजत अवध बिहारी……..

जय जय जय बजरंग बलि,
जय जय जय बजरंग बलि,
जय जय जय बजरंग बलि…….

महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली,
जय जय जय बजरंग बलि,
जय जय जय बजरंग बलि……

महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली,
जय जय जय बजरंग बलि,
जय जय जय बजरंग बलि……

साधू संत के हनुमत प्यारे,
भक्त हृदय श्री राम दुलारे,
साधू संत के हनुमत प्यारे,
भक्त हृदय श्री राम दुलारे,
राम रसायन पास तुम्हारे,
सदा रहो प्रभु राम दुआरे,
तुम्हरी कृपा से हनुमत वीरा,
तुम्हरी कृपा से हनुमत वीरा,
सदरी विपत्ती टली…….

जय जय जय बजरंग बलि,
जय जय जय बजरंग बलि…….

महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली,
जय जय जय बजरंग बलि,
जय जय जय बजरंग बलि....

जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान,
जय जय जय बजरंग बलि...

तुम्हरी शरण महा सुखदाई,
जय जय जय हनुमान गोसाई,
तुम्हरी शरण महा सुखदाई,
जय जय जय हनुमान गोसाई,
तुम्हरी महिमा तुलसी गायी,
जगजननी सीता महामाई,
शिव शक्ति की तुम्हरे हृदय,
शिव शक्ति की तुम्हरे हृदय,
ज्योत महान जगी....

जय जय जय बजरंग बलि,
जय जय जय बजरंग बलि….

महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली,
जय जय जय बजरंग बलि,
जय जय जय बजरंग बलि....

सिया राम चरनन मतवाले,
भक्तन की तू बात ना टाले,
पाप घिन से सबको बचाले,
घिर आये दुःख बादल काले,
बिन तेरे अब कौन बचावे,
ऐसी आंधी चली….

जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान…..

महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली,
जय जय जय बजरंग बलि,
जय जय जय बजरंग बलि....
download bhajan lyrics (412 downloads)