आजा म्हारा सांवरिया

खाटूवाले क्यू नही आवे थारा बिलखे टाबरिया,
लीले घोड़े चढ़कर आजा-आजा महारा सांवरिया......

थे नही आवो ओ सांवरिया मने बता कुन आवेगो,
थारे भोला टाबरियां गी कुणसो लाज़ उई बचावें गो,
थारे रुस्या पार पड़ेना म्हारी डोले है नैया,
लीले घोड़े चढ़कर आजा......

थे आओ जद ओ सांवरिया थारा लाड लड़ावागा,
देसी घी को बना चूरमो तन्ने  खूब जीमवागा,
होसी चंग धमाल सांवरा थारा नाचे सेवकिया,
लीले घोड़े चढ़कर आजा......

म्हारी अर्जी नही सुनी तो  हो जागी रुसवाई रे,
था बिन भगता की ओ बाबा कुन करसी सुनवाई रे,
श्याम बहादुर गुण थारा गावे निरखे थारी सूरतिया,
लीले घोड़े चढ़कर आजा......

विक्की शर्मा (श्री गंगानगर) राजस्थान
download bhajan lyrics (363 downloads)