मेरी अर्जी पे मर्जी लगा दे

मेरी अर्जी पे मर्जी लगा दे मेरे खाटू वाले श्याम
फिरसे दुनिया को प्रेम सिखाने इक वार आजा मेरे श्याम,
मेरी अर्जी पे मर्जी लगा दे मेरे खाटू वाले श्याम

भकत तेरा ये बोल रहा है तेरे ही रंग में मैं रंग जाऊ,
प्रेम की धारा तू बहादे फिर यु तुझमे मैं खो जाऊ,
प्रेम का पाठ पड़ा के दुनिया को रह दिखा दे श्याम ,
मेरी अर्जी पे मर्जी लगा दे मेरे खाटू वाले श्याम

इस कलयुग से पाप मिटाओ हम को बाबा मार्ग दिखाओ,
तुझ संग जीने की हमने ठानी तू तो बाबा शीश का दानी,
अर्जी है ये मेरी बाबा सब के काज स्वारो आज,
मेरी अर्जी पे मर्जी लगा दे मेरे खाटू वाले श्याम
download bhajan lyrics (747 downloads)