तेरे दर पे मैं आया प्रभु

तेरे दर पे मैं आया प्रभु, दुनिया से ठुकराया प्रभु    
बाबा श्याम, बाबा मैं दुखियारा प्रभु.....

मुझको भरोसा बाबा तुझपे आज है,
तू ही बता रे मेरा कौन साथ है,
दिल में तुझे रखलु मैं याद करू
तेरे बिना कोई न बिगड़ी सुधारे मेरी ,
मैं तो यू ही भक्ति के प्रेम में बहा,
तेरे दर पे मैं आया प्रभु.....                        

बनके तेरा भक्त मैं आऊंगा वहा,
हारके भी जीत बाबा पाउँगा वहा,
तेरी भक्ति मेरी है जीत,
तेरी यारी मेरी तैयारी,
शीश के दानी मेरी कहानी,
खाटू नहीं तो मेरा कोई कुछ नहीं,  
तेरे दर पे मैं आया प्रभु.....    

भक्त धरम आया है तेरे धाम पे,
थाम ले तू बाहें हु तेरे द्वार पे,
रोता हुआ आया हु मैं,
तेरी जलक पाया हु मैं,
अब तो मुझे सहारा तेरा,
देगा तू बता,  
मै तो तेरे चरणों में आज हु झुका,
तेरे दर पे मैं आया प्रभु.....    
download bhajan lyrics (373 downloads)