जन्मदिन बाला जी का

आज हनुमान जयंती है,
आज हनुमान जयंती है,
महक रहा दरबार आज श्रृंगार बसंती है,
आज हनुमान जयंती है……

जन्मदिन बाला जी का,
चलो खुशियां मनाएं,
आज स्वागत में इनके,
अपनी पलकें बिछाएं,
प्रेम से भजन सुनाएं,
झूम लें नाचे गाएं,
जो भी बाबा को भाए,
आज वही भोग लगाएं,
आज के दिन भगतों की बिगड़ी किस्मत बनती है,
आज हनुमान जयंती है………

राम का सेवक प्यारा,
माता सीता का दुलारा,
गूंजता है हर घर में,
इनका ही जय जयकार,
जो भी है जग से हारा,
ये है उनका रखवारा,
अपनी जीवन नैया का,
यही है खेवनहारा,
इनके दर पर ही तो सारी विपदा टलती है,
आज हनुमान जयंती है……
download bhajan lyrics (329 downloads)