मेरी क्या है खता मेरे बाला जी बता

मेरी क्या है खता मेरे बाला जी बता,
आप के होते हुए दिया दुखो ने सत्ता,

मैं हु बाबा दास तुम्हारा शरण आप की आया,
सेवक को विश्वाश तुम्हारा क्यों मुझे ठुकराया,
फिर क्यों इतने कष्ट में पाता दिए तू बता,
मेरी क्या है खता मेरे बाला जी बता,

संकट मोचन नाम आप का रटती दुनिया सारी,
मेरे भी दुखड़े काटो हे बजरंगी बलकारी,
तुम भक्तो के कष्ट मिटते सभी ने पता,
मेरी क्या है खता मेरे बाला जी बता,

दास तेरा हरी राम वेसला शरण आपकी आये,
चेला संग मनोज कारना भजन आपके गये,
हरदम रहता मगन आपकी लिख के कथा ,
मेरी क्या है खता मेरे बाला जी बता,

download bhajan lyrics (1003 downloads)