तेरी ज्योत जगे दिन रात

तेरी ज्योत जगे दिन रात भवानी तेरे भवनों में,
भवनों में तेरे भवनों में……..

भवानी तेरे भवन में गणपति जी आए,
संग में अपने रिद्धि सिद्धि लाए,
मूषक पे होक सवार भवानी तेरे भवनों में,
तेरी ज्योत जगे दिन रात भवानी तेरे भवनों में……….

भवानी तेरे भवन में ब्रह्मा जी आए,
संग में ब्राह्मणी को लाए,
होक कमल सवार भवानी तेरे भवनों में,
तेरी ज्योत जगे दिन रात भवानी तेरे भवनों में……….

भवानी तेरे भवन में विष्णु जी आए,
संग में लक्ष्मी जी को लाए,
होक गरुड़ सवार भवानी तेरे भवनों में,
तेरी ज्योत जगे दिन रात भवानी तेरे भवनों में……….

भवानी तेरे भवन में शंकर जी आए,
संग में गौरा मैया को लाए,
होक बैल सवार भवानी तेरे भवनों में,
तेरी ज्योत जगे दिन रात भवानी तेरे भवनों में……….

भवानी तेरे भवन में राम जी आए,
संग में माता सीता को लाए,
होक रथ सवार भवानी तेरे भवनों में,
तेरी ज्योत जगे दिन रात भवानी तेरे भवनों में……….

भवानी तेरे भवन में श्याम जी आए,
संग में अपनी राधा को लाए,
होक हंस सवार भवानी तेरे भवनों में,
तेरी ज्योत जगे दिन रात भवानी तेरे भवनों में……….

भवानी तेरे भवन में भक्त जन भी आए,
संग में अपने ढोलक चिमटा लाए,
बोलके जय जयकार भवानी तेरे भवनों में,
तेरी ज्योत जगे दिन रात भवानी तेरे भवनों में……….
download bhajan lyrics (346 downloads)