सुनो अंबे मैया यह विनती हमारी

सुनो अंबे मैया यह विनती हमारी,
तेरे दर पर आया है तेरा पुजारी,
सुनो अंबे मैया यह विनती हमारी,
तेरे दर पर आया है तेरा पुजारी......

बीच भंवर में फंस गई नईया,
तू ही बता दे अब कौन ख्वयिया,
हे शारदे मां मां शेरोवाली,
हे मैया काली भक्तों की प्यारी,
सुनो अंबे मैया यह विनती हमारी,
तेरे दर पर आया है तेरा पुजारी......  

हे माता करके अब तो बचाओ,
डूबती नैया मेरी पार लगाओ,
तेरी शरण में आया मैं भवानी,
तुम्हें लाज रखनी होगी हमारी,
सुनो अंबे मैया यह विनती हमारी,
तेरे दर पर आया है तेरा पुजारी.....  

तुम बिना मेरा कोई ना जहान में,
तू ही बता दे अब जाऊं कहां मैं,
मेरी लाज जाए तो, जाए भले ही,
मगर मैं हँसी होगी तुम्हारी,
सुनो अंबे मैया यह विनती हमारी,
तेरे दर पर आया है तेरे पुजारी......
download bhajan lyrics (370 downloads)