मेरे साथ मेरी माई है ना

आती है तो आई,
पथ में सौ बाधायें,
तू मेरे माथे पर मां,
आशीर्वाद का टीका है………..

चिट्ठी ना संदेशा,
फिर भी मैंने देखा,
जब जब मैं रोया माई……..

तेरा आँचल भीगा है,
तेरे ममता के आगे,
हर सुख फिका है……..

मेरे चांद सितारे दो नैना,
मुझे और किसी से क्या लेना,
मुझे और किसी से क्या लेना,
जग साथ नहीं तो दुख कैसा……

मेरे साथ मेरी माई है ना,
मेरे साथ मेरी माई है ना,
मेरे चांद सितारे दो नैना…….

मुझे और किसी से क्या लेना,
मुझे और किसी से क्या लेना,
जग साथ नहीं तो दुख कैसा……

मेरे साथ मेरी माई है ना,
मेरे साथ मेरी माई है ना……….

कागज की नाव है ये दुनिया,
तो ऐसी नाव में बहना क्या,
जब तेरा भरोसा है माई,
औरो के भरोसे रहना क्या………

ऐसा तो कोई दर्द नहीं,
तू जिससे रिहायी दे ना सके,
वो पीर जगत में बनी नहीं,
तू जिसकी दवाई दे ना सके……….

तेरे आगे मन ये खोल दिया,
अब और किसी से क्या कहना,
और किसी से क्या कहना,
जग साथ नहीं तो दुख कैसा…………

मेरे साथ मेरी माई है ना,
मेरे साथ मेरी माई है ना,
मेरे चांद सितारे दो नैना………

मुझे और किसी से क्या लेना,
मुझे और किसी से क्या लेना,
जग साथ नहीं तो दुख कैसा…

मेरे साथ मेरी माई है ना,
मेरे साथ मेरी माई है ना……….

हे गिरजा हे मां दुर्गा,
ब्रह्म वादिनी हे आल्या,
तेरे शरण में शीश झुके मां,
कात्यायनी नमन तुझे……….

सर्व मंगल मंगल्ये,
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरणये त्र्यंबके गौरी,
नारायणी नमन तुझे………..

हे गिरजा हे मां दुर्गा,
ब्रह्म वादिनी हे आया,
तेरे शरण में शीश झुके मां,
कात्यायनी नमन तुझे………..

सर्व मंगल मंगल्ये,
शिव सर्वार्थ साधिके,
शरणये त्र्यंबके गौरी……

नारायणी नमन तुझे,
नारायणी नमन तुझे…….

पूनम की तरह दम दम दमके,
तेरे दम की अमावस्या की रैना….

जाग साथ नहीं तो दुख कैसा,
मेरे साथ मेरी माई है ना,
मेरे साथ मेरी माई है ना……..

मेरे चांद सितारे दो नैना,
मुझे और किसी से क्या लेना....

मेरे चांद सितारे दो नैना,
मुझे और किसी से क्या लेना,
मुझे और किसी से क्या लेना,
जाग साथ नहीं तो दुख कैसा…….

मेरे साथ मेरी माई है ना,
जाग साथ नहीं तो दुख कैसा,
मेरे साथ मेरी माई है ना,
मेरे साथ मेरी माई है ना….
download bhajan lyrics (280 downloads)