नवरात्रों में मैया ने हद कर दी

नवरात्रों में मैया ने हद कर दी,
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी…..

पहले तो मेरे एक झोपड़ी,
आज मेरे कोठी दुमहला कर दी,
नवरात्रों में मैया ने हद कर दी,
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी…..

पहले तो मेरे अन्न की कमी थी,
आज मेरे घर में माँ नै मौज कर दी,
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी,
नवरात्रों में मैया ने हद कर दी,
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी…..

पहले तो मेरे धन की कमी थी,
आज मेरे बैंक तिजोरी भरदी,
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी,
नवरात्रों में मैया ने हद कर दी,
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी…..

पहले तो मेरे दूध की कमी थी,
आज मेरे घर में भैस बंधगी,
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी,
नवरात्रों में मैया ने हद कर दी,
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी…..

पहले तो मेरे साइकिल भी नही थी,
आज मेरे गाडी फरारी कर दी,
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी,
नवरात्रों में मैया ने हद कर दी,
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी…..
download bhajan lyrics (303 downloads)