आये नवराते घर में मैया जी आई

आये नवराते घर में मैया जी आई,
आगे बजरंगी पीछे भेरो को लाइ,
आये नवराते घर में मैया जी आई,

पहले नवराते माँ शैलपुत्री आई,
दूजे नवराते माभरंचारणी आई,
तेजी नवराते माँ चंद्रघंटा आई
आये नवराते घर में मैया जी आई,

चौथे खुश्मांड़ा माँ दर्शन दिखाए,
इस्कन्ध माता माँ पचड़े दिन आये,
छठवे माँ कयतानी किरपा बरसाए,
आये नवराते घर में मैया जी आई,

सातवे माँ कालरात्रि माँ पधारी,
आठवे माँ गोरी लगे प्यारी प्यारी,
नोवी को सिद्ध माता आई,
आये नवराते घर में मैया जी आई,

कई रूप में माँ ने दर्शन दिखाए,
लाल चरण में घर में खुशियां बरसाए,
अपने गिरी को माँ गले से लगाई,
आये नवराते घर में मैया जी आई,
download bhajan lyrics (885 downloads)