मनवा सतगुरु सतगुरु बोल

गुरु बिना नईया डामाडोल मनवा सतगुरु सतगुरु बोल.......

जब मानव तू कर्म में आयो,
तने बोले बोल अमोल, मनवा सतगुरु सतगुरु बोल.....

जब मानव तेरा जन्म हुआ है,
तेरे बजे नगाड़े ढोल, मनवा सतगुरु सतगुरु बोल.....

जब मानव तुम्हें आई जवानी,
तने समझो ना कोई मोल, मनवा सतगुरु सतगुरु बोल.....

जब मानव तेरा आयो बुढ़ापो,
तेरा समझा ना कोई मोल, मनवा सतगुरु सतगुरु बोल......

यम के दूत लेने को आए,
तेरी वही खुलेगी पोल, मनवा सतगुरु सतगुरु बोल.....

जब तेरा प्रभु लेखा मांगे,
तेरी नस-नस देंगे खोल, मनवा सतगुरु सतगुरु बोल......

download bhajan lyrics (415 downloads)