बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है

बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है,

तू है तो मेरा जीवन चिडियों सा चेह्क ता है,
फूलो सा हस्ता है कलियों सा मेहक ता है,
बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है,

विश्वास है जीवन भर तू मुझको सम्बालेगा,
डूबूगा भवर में जो तू आके बचा लेगा
बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है,

ऐसे ही रहे हर दम ये ध्यान तेरा मुझ पर
मैं मान रहा हु है एहसान तेरा मुझ पर
बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है,

गुरु मेरे ब्रह्मा है गुरु मेरे विष्णु है
गुरु मेरे शिव भोले जिहने जगत रचाया है
गुरु जी की  कुटिया  को मैंने फूलो से सजाया है
download bhajan lyrics (522 downloads)