होली की छा रही बहार आज मेरा श्याम आ गया

होली की छा रही बहार आज मेरा श्याम आ गया,

कोई चडावे प्रभु चन्दन रोली,
कोई चढ़ा रहा हार ,
आज मेरा श्याम आ गया,

कोई चडावे नारियल सुपारी,
मेवा से भर कोई थाल  ,
आज मेरा श्याम आ गया,

कोई बजावे प्रभु तबला सारंगी,
कोई बजा रहा सिकार ,
आज मेरा श्याम आ गया,

कोई रिजावे तुम्हे गा के सावारिया,
पायल की हो रही झंकार आज मेरा श्याम आ गया,
आज मेरा श्याम आ गया,

लीला श्याम की कोई ना जाने,
भगत करे जय जय कार आज मेरा श्याम आ गया,
आज मेरा श्याम आ गया,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1216 downloads)