मैंने जो देखा श्याम को दीवाना हो गया

मैंने जो देखा श्याम को दीवाना हो गया,
मुरली की तन सुन के मैं मस्ताना हो गया,
मैंने जो देखा श्याम को दीवाना हो गया,

एह सँवारे सलोने तेरी अदा पे मैं,
तेरे हुसन का दीवाना मस्ताना हो गया,
मैंने जो देखा श्याम को दीवाना हो गया,

दिल में सलोनी संवरी सूरत समा गई,
होठो पे श्याम नाम का अफसाना हो गया,
मैंने जो देखा श्याम को दीवाना हो गया,

प्यारी छवि निहार के पागल ही हो गया,
दुनिया को भूल बैठा हु बेगाना हो गया
मैंने जो देखा श्याम को दीवाना हो गया,
श्रेणी
download bhajan lyrics (909 downloads)