तेरे प्रेमियों ने श्यामा तुमको पुकारा है

तेरे प्रेमियों ने श्यामा तुमको पुकारा है,
कहां हो मेरे श्याम हमें तेरा सहारा है,
तेरे प्रेमियों ने श्यामा तुमको पुकारा है......

दरबार निराला है, श्याम दिल वाला है,
बस तुमसे मांगे ये, तू देने वाला है,
जो जग से हार गये, उसे तुमने तारा है,
तेरे प्रेमियों ने श्यामा तुमको पुकारा है......

भक्तो के सारे गम तुम पल में मिटाते हो,
मजधार में नइयाँ है ओ बड़ी दूर किनारा है,
तेरे प्रेमियों ने श्यामा तुमको पुकारा है......
श्रेणी
download bhajan lyrics (295 downloads)