तेरा नाम से कन्हियाँ चलती है मेरी नैया

तेरा नाम से कन्हियाँ चलती है मेरी नैया
ना माझी की जरूरत जब श्याम है खिवैया

कैसी भी हो मुसीबत विस्वाश है तेरा
गब्राऊगा भी क्यों मैं जब साथ है तेरा
तेरी ही आस मुझको दुनिया के ओ रचैया
ना माझी की जरूरत जब श्याम है खिवैया

वो होंगे और कान्हा मतलब से याद करते
लब पे है नाम तेरा मन में तुम्ही हो बसते
कुछ भी न देना मुझको बस तेरी रहे छईया
ना माझी की जरूरत जब श्याम है खिवैया

अब तक दिया है दाता आगे भी देते रहना
जो बन गया है तेरा उस के गमो को हरना
राजू को जो मिला है सब तेरा है कन्हियाँ
ना माझी की जरूरत जब श्याम है खिवैया

श्रेणी
download bhajan lyrics (897 downloads)