मैंने मेहँदी रचाई रे कृष्ण नाम की

मैंने मेहँदी रचाई रे कृष्ण नाम की
मैंने बिंदियाँ सजाई रे कृष्ण नाम की
मैंने मेहँदी रचाई रे कृष्ण नाम की

मेरी चुनरी में कृष्ण मेरी चूड़ीयो में कृष्ण
मैंने नथनी करवाई कृष्ण नाम की
मैंने मेहँदी रचाई रे कृष्ण नाम की
मैंने बिंदियाँ सजाई रे कृष्ण नाम की

मेरे नैनो में गोकुल वृंदावन
मेरे प्रानो में मोहन मन वावन,
मेरे होठो पे कृष्ण मेरे हिरदये में कृष्ण
मैंने ज्योती जगाई रे कृष्ण नाम की
मैंने मेहँदी रचाई रे कृष्ण नाम की
मैंने बिंदियाँ सजाई रे कृष्ण नाम की

अब छाया है कृष्ण मेरे अंग अंग में
मेरा तन मन रंगा है कृष्ण रंग में,
मेरा जीवन है कृष्ण मेरा प्रीतम है कृष्ण
मैंने माला पहनाई रे कृष्ण नाम की
मैंने मेहँदी रचाई रे कृष्ण नाम की
मैंने बिंदियाँ सजाई रे कृष्ण नाम की
श्रेणी
download bhajan lyrics (608 downloads)