मेरा हाथ पकड़ लो बनवारी

जमुना में लहर उठे भारी, मेरा हाथ पकड़ लो बनवारी,
मेरा हाथ पकड़ लो बनवारी, मेरा हाथ पकड़ लो बनवारी,
जमुना में लहर उठे भारी......

जब रे लहर मेरे पैरों विच आई,
मेरी पायल भीगे बनवारी, मेरा हाथ पकड़ लो गिरधारी,
जमुना में लहर उठे भारी......

जब रे लहर मेरे घोटू विच आई,
मेरी साड़ी भीगे बनवारी, मेरा हाथ पकड़ लो गिरधारी,
जमुना में लहर उठे भारी......

जब रे लहर मेरी ढूंगे पर आई,
मेरी तगड़ी भीगे बनवारी, मेरा हाथ पकड़ लो गिरधारी,
जमुना में लहर उठे भारी......

जब रे लहर मेरे हाथों पर आई,
मेरी मेहंदी भीगे बनवारी, मेरा हाथ पकड़ लो गिरधारी,
जमुना में लहर उठे भारी......

जब रे लहर मेरे गले विच आई,
मेरा हरवा भीगे बनवारी, मेरा हाथ पकड़ लो गिरधारी,
जमुना में लहर उठे भारी......

जब रे लहर मेरे माथे विच आई,
मेरा टीका भीगे बनवारी, मेरा हाथ पकड़ लो गिरधारी,
जमुना में लहर उठे भारी......

जब रे लहर मेरे सर ऊपर आई,
मेरी साड़ी भीगे बनवारी, मेरा हाथ पकड़ लो गिरधारी,
जमुना में लहर उठे भारी......
श्रेणी
download bhajan lyrics (483 downloads)