बोलो राधे कृष्णा

मिट जायेगी बन्दे रे तेरी सारी तृष्णा,
बोलो राधे कृष्णा, बोलो राधे कृष्णा।

काहे तुने मनवा तेरा बन्दे क्यूँ घबराए,
जब कोई ना मिले सहारा, कृष्णा होत सहाए।
स्वांस स्वांस से जपले बन्दे, हो राधे कृष्णा ॥

राधे कृष्णा जप ले बन्दे, हो जाए बेडा पार,
छोड़ मोहोब्बत दुनिया की, कर ले सच्चा प्यार।
रोम रोम में अपने बसाले, हो राधे कृष्णा ॥

मोर मुकुट शीश शोब्ती, होटो पे मुस्कान,
चक्र सुदर्शन धारी कृष्णा हैं राधा के प्राण ।
सुन्दर सुर में बांसुरी बोले, हो राधे कृष्णा ॥

इन दोनो से जन्मा जग में ढाई अक्षर का प्यार,
रंग जा उसके रंग में तेरा सुखी रहे संसार।
गैया मैया मिल के बोले, हो राधे कृष्णा ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (1843 downloads)