बांके की बांकी सरकार

बांके की बांकी सरकार देखो वृद्धावन में,
बांके नैनो से झलकता जो प्यार वृद्धावन में,
बांके बिहारी की बांकी सरकार....

मोटे मोटे नैनं में झीनो झीनो कजरा,
ऐसे लागे जैसे देखो गिर आये बदला,
तिर्शी नैनो से जो करता ये बार वृद्धावन में,
बांके बिहारी की बांकी सरकार...

कंधे पे देखो आके कामर काली,
अधरों पे सोहे ये मुरली प्यारी,
पीला पटका ये पहने झारिधार वृद्धावन में
बांके बिहारी की बांकी सरकार ....

शुकल दास पागल की आशा,
घनश्याम तेरे दर्शन का प्यासा,
लाडले युगल चरण चित धार वृद्धावन में
बांके बिहारी की बांकी सरकार.......

मोर मुकट की शोभा है बांकि,
बांके मनमोहन की प्यारी ये झांकी,
जो भी मन से निहारे एक बार वृद्धावन में,
बांके बिहारी की बांकी सरकार .........
श्रेणी
download bhajan lyrics (939 downloads)