सतगुरु सुनो हमारी मोहे कुछ ना चाहिए

सतगुरु सुनो हमारी मोहे कुछ ना चाहिए......

कृष्ण जैसा बेटा चाहिए,
नाम धरूंगी बनवारी, मोहे कुछ ना चाहिए,
सतगुरु सुनो हमारी मोहे कुछ ना चाहिए......

राधा जैसी बहुअल चाहिए,
सेवा करें हमारी, मोहे कुछ ना चाहिए,
सतगुरु सुनो हमारी मोहे कुछ ना चाहिए......

दो पोती दो पोते चाहिए,
खिली रहे फुलवारी, मोहे कुछ ना चाहिए,
सतगुरु सुनो हमारी मोहे कुछ ना चाहिए......

दो कोठी दो बंगला चाहिए,
घूमन को एक गाड़ी, मोहे कुछ ना चाहिए,
सतगुरु सुनो हमारी मोहे कुछ ना चाहिए......

दो गज धरती दो गज कपड़ा,
मुक्ति होए हमारी, मोहे कुछ ना चाहिए,
सतगुरु सुनो हमारी मोहे कुछ ना चाहिए......

download bhajan lyrics (407 downloads)