कान्हा तेरी बंसी मेरे मन भा गई,
एक बार सुख देके दुख दे गई.....
श्याम सलोना है सलोना तेरा भेस है,
काला काला रंग, तेरे काले काले केश हैं,
श्याम तेरी बंसी मेरा चैन ले गई,
एक बार सुख देके दुख दे गई......
रास रचाया तूने जमुना के तीर पे,
नाग नथैया जमुना का काला नीर है,
श्याम तेरी बंसी मुझे घायल कर गई,
एक बार सुख देके दुख दे गई.....
बंसी बजाई तूने कदम की डाल पे,
रास रचाया तूने सखियों के साथ मे,
श्याम तेरी बंसी दीवाना कर गई,
एक बार सुख देके दुख दे गई.....
जो जो तूने गीता के दिए थे उपदेश,
वही उपदेश लेके आना मेरे देश,
तेरे उपदेश मेरे मन भा गए,
एक बार सुख देके दुख दे गए,
कान्हा तेरी बंसी मेरे मन भा गई,
एक बार सुख देके दुख दे गई......