अंगना में तुलसा प्यारी लगे

पलकों से उतारी ना जाए,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
नैनों से निकाली ना जाए,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे.....

क्या तुलसा तुम सांचे में ढाली,
क्या कोई गढ़ लाया सुनार, अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
नैनों से निकाली ना जाए,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे.....

ना कान्हा हम सांचे में डालें,
ना गढ़ लाया सुनार अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
पलकों से उतारी ना जाए,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे......

मात पिता ने जन्म दिया है,
रूप दिया भगवान, अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
पलकों से उतारी ना जाए,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे......

तुम तो री तुलसा अपने पीहर को जाओगी,
तो हम भी चलेंगे तुमरे साथ, अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
पलकों से उतारी ना जाए,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे......

जो कान्हा तुम संग चलोगे, तो हंसी करेगा संसार,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
पलकों से उतारी ना जाए,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे......

हंसी करेंगे हमरो क्या रे करेंगे,
हम तुमरे पति तुम नार अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
पलकों से उतारी ना जाए,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे......
श्रेणी
download bhajan lyrics (324 downloads)