श्री राधे रानी कर दो कृपा की कोर

श्री राधे रानी कर दो कृपा की कोर,
बरसाने वाले कर दो कृपा की कोर,
ग्यारस के दिन मिलवा दो नंदकिशोर....

पनिया भरन हम यमुना पै जामै,
मार गुलेल गगरिया गिरामै,
श्री राधे रानी नृत्य करत है किलोल,
श्री राधे रानी कर दो कृपा की कोर....

दही बेचन हम मथुरा को जावे,
लूट लूट दही माखन खावे,
श्री राधे रानी ही ऐसा है वह चितचोर,
श्री राधे रानी कर दो कृपा की कोर....

ज्ञान ध्यान कछु भजन ना जानू,
बस सांवरिया को अपना ही मानू,
श्री राधे रानी बांधी प्रीत की डोर,
श्री राधे रानी कर दो कृपा की कोर....

मधुर मुरलिया तान सुनावे,
मंद मंद मोसे मुसकावे,
श्री राधे रानी देखकर मेरी ओर,
श्री राधे रानी कर दो कृपा की कोर....
श्रेणी
download bhajan lyrics (434 downloads)