तुमसे अच्छा कोण होगा

तुमसे अच्छा कोण होगा बाबा मेरा हमसफ़र,
तुमसे है पहचान मेरी तू मेरा जाने जिगर,

ज़िन्दगी की हर गडी में साथ तेरा चाहिए,
मैं हु निर्बल सिर पे मेरे हाथ तेरा चाहिए,
देखू  मैं जिस और बाबा तू आये मुझको नजर,
तुमसे अच्छा कोण होगा.....

है तमना दिल में मेरे बस तेरा दीदार हो,
मैं रहू चरणों में तेरे संग तेरा प्यार हो,
तेरा हो अधार बाबा हो मुझपे तेरी नजर,
तुमसे अच्छा कोण होगा......

मेरे जीवन का सफीना डूब जाये न कही,
थाम लू पतवार मेरी माझी तुम सा है न कोई,
चोखानी गौतम पे बाबा थोरी सी करदो मेहर,
तुमसे अच्छा कोण होगा....

download bhajan lyrics (1241 downloads)